दिल भी यह कमाल कर जाता है
तुझे भुलाना चाहता है पर तेरी ही बात कर जाता है
समझाने में इसे समय लगेगा अब अलग है अपने रास्ते
ना जाने क्यों यह बार-बार तुझसे मिलने की बात कर जाता है
अजीब है थोड़ा यह बिना सोचे समझे सवाल कर जाता है
दिल भी यह कमाल कर जाता है
तेरी आवाज सुनने के लिए हर एक कॉल रिकॉर्ड कर जाता है
जानता है कि तू अब अलग है और यह गलत है
पर नहीं मानता यह और हर एक गाने के साथ तेरी यादों को भी रिवाइंड कर जाता है
अजीब है थोड़ा यह आगे की जिंदगी के तेरे साथ प्लैन बना जाता है
दिल भी यह कमाल कर जाता है
तेरी फोटोस फोन से हटाए तो मेरा हाथ थाम जाता है
थोड़ी थोड़ी देर में तेरी तस्वीर आंखों के सामने ले आता है
अब अपना नहीं है तू यह उसको समझाओ तो मुझसे ही लड़ जाता है
अजीब है थोड़ा यह आज भी तेरे पीछे भागने को चाहता है
दिल भी यह कमाल कर जाता है